Connect with us

बलिया

शिक्षा में अग्रणी बना सिकन्दरपुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय, क्षेत्र में पेश की मिसाल

Published

on

सिकन्दरपुर (बलिया)। जब प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किए जाने की नीति चल रही है, ऐसे समय में सिकन्दरपुर का कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय एक नई मिसाल पेश कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के अंतर्गत आने वाला यह विद्यालय नामांकन और शिक्षण गुणवत्ता के मामले में प्रदेश के अग्रणी विद्यालयों में गिना जा रहा है। वर्ष 1916 में स्थापित इस विद्यालय में वर्तमान में 1264 छात्र नामांकित हैं, जो इसे प्रदेश के सर्वाधिक नामांकन वाले स्कूलों में स्थान दिलाता है।

विद्यालय की लोकप्रियता और गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के करीब दस गांवों के छात्र-छात्राएं यहीं पढ़ने आते हैं। यह न सिर्फ एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र बन चुका है, बल्कि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच को भी बदलने में सफल रहा है।

यहां की शिक्षा पद्धति, अनुशासन और शिक्षकों का समर्पण इस बात का उदाहरण है कि संसाधनों का उचित उपयोग और सकारात्मक सोच सरकारी स्कूलों को भी निजी संस्थानों की तरह उत्कृष्ट बना सकती है।

विद्यालय की यह उपलब्धि बताती है कि यदि ईमानदारी से प्रयास किया जाए, तो सरकारी शिक्षा व्यवस्था को भी नई दिशा दी जा सकती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa