Connect with us

गाजीपुर

नगर पंचायत सादात कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Published

on

एसडीएम का निर्देश – बारिश में सतर्क रहें सफाईकर्मी और लाइनमैन

सादात (गाजीपुर)। एसडीएम जखनियां ने शुक्रवार को नगर पंचायत सादात कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को कड़ा संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान कुल 16 कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अलावा किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को कार्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय पालन का कड़ाई से अनुपालन करें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कार्यालय की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और विभिन्न अभिलेखों की जांच की। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को अनुशासन, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बारिश के इस मौसम में समस्याओं की ओर इशारा करते हुए एसडीएम ने लाइनमैन और सफाई कर्मचारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बारिश में जलजमाव और विद्युत व्यवधान जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए इन कर्मचारियों की सतर्कता और उपस्थिति बेहद जरूरी है।

इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने साफ कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa