वाराणसी
BHU : हॉस्पिटल में लगेगी नई लीनियर मशीन, हर दिन 200 मरीजों की होगी रेडियोथेरेपी

वाराणसी। IMS BHU में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही 32 करोड़ रुपये की लागत से लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन लगाई जाएगी। रेडियोथेरेपी विभाग में इस हाईटेक मशीन के आने से हर दिन 200 से अधिक मरीजों को फायदा मिलेगा। अभी यहां एक पुरानी लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन और एक कोबाल्ट मशीन से ही इलाज किया जा रहा है, जिससे औसतन 125 मरीजों का ही उपचार हो पाता है। नए मशीन के आने से रोजाना 75 अतिरिक्त मरीजों को भी समय पर रेडियोथेरेपी मिल सकेगी।
रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी के अनुसार लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन की खासियत है कि यह ट्यूमर सेल पर सीधा प्रभाव डालती है और शरीर के अन्य सामान्य सेल को नुकसान नहीं पहुंचाती। एम्स जैसी सुविधा के लिए बीते महीने 100 करोड़ से अधिक की नई मशीनों के खरीदे जाने का निर्णय स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में हुआ था। अब प्रक्रिया तेजी से चल रही है। IMS BHU के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि मशीन खरीदी की कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है। इसके लगने से कैंसर मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा और उनके इलाज में देरी भी नहीं होगी।