Connect with us

गाजीपुर

कुंडेसर से 100 भक्तों की टोली बैजनाथ धाम के लिए रवाना

Published

on

गाजीपुर के कुंडेसर गांव से श्रावण मास के पवित्र महीने में शिवभक्तों की टोली हर हर महादेव के जयकारों के साथ बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुई। करीब100 भक्तों का जत्था जलाभिषेक के उद्देश्य से निकला। भक्तगणों में शामिल भिखारी पटेल ने बताया कि गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान के बाद सबसे पहले टोली पटना पहुंचेगी। वहां दो घंटे तक हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन होगा।

इसके बाद सभी भक्त सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट जाएंगे, जहां से पवित्र गंगाजल लेकर विधि विधान से पूजा पाठ कर बाबा बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। बाबा धाम में जलाभिषेक के उपरांत सभी बासुकीनाथ धाम भी जल चढ़ाएंगे। यात्रा का अगला पड़ाव उड़ीसा का प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर होगा, जहां दर्शन पूजन के बाद अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कर यह टोली लगभग 10 से 15 दिन बाद वापस गांव लौटेगी। भक्तों के जत्थे में गुलाब पटेल, शंकर पटेल, मुरली यादव, बचाने यादव, पिंकू सिंह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।

सावन मास में शिवजी पर जलाभिषेक की परंपरा के पीछे पौराणिक मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय निकले विष को भगवान शिव ने ग्रहण किया था, जिससे उनके शरीर में जलन होने लगी थी। तब देवताओं ने शिवजी पर जलाभिषेक किया था। इसी कारण श्रावण मास में शिवभक्त जलाभिषेक कर उनका ताप शांत करने की परंपरा का निर्वाह करते हैं। मान्यता यह भी है कि माता पार्वती ने 108 जन्मों तक कठिन तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, इसलिए श्रावण मास शिवभक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa