Connect with us

चन्दौली

ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार 

Published

on

चंदौली। पुलिस अधीक्षक, आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा और प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ढाबों पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम वाराणसी NH-19 लेन पर पहुंची। पुलिस को देखकर सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UP67AK7156) गलत दिशा में चंदौली की ओर भागने लगी। टीम ने पीछा कर कामाख्या पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पहले कार को पकड़ लिया। कार में बैठे अभियुक्तों की पहचान विजय कुमार चतुर्वेदी (बरठी, थाना सकलडीहा) और कमलेश सोनकर (डेढ़ावल, थाना सकलडीहा) के रूप में हुई।

उनके पास से एक 315 बोर की देसी पिस्तौल, लोडेड जिंदा कारतूस, 15 गैलन, प्लास्टिक पाइप, प्लास और मोबाइल फोन बरामद हुआ। उनके खिलाफ थाना अलीनगर पर मुकदमा संख्या 299/2025 धारा 313 बीएनएसएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्तों पर पूर्व में भी थाना अलीनगर में केस दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी में थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा टीम सहित उपनिरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार व चन्द्रदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa