Connect with us

वाराणसी

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने जिनेवा में रोबोटिक्स चैलेंज में मचाया धमाल

Published

on

भारत को दिलाया सम्मान

वाराणसी। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर की एआई और रोबोटिक्स टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की उपस्थिति को मजबूती से दर्ज करते हुए Robotics for Good Youth Challenge 2024-25 के ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित AI for Good Global Summit के अंतर्गत 8 से 11 जुलाई 2025 तक स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में संपन्न हुई, जिसमें 22 देशों की श्रेष्ठ युवा टीमें शामिल हुईं।

भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर स्कूल के प्रतिभावान छात्र सत्यम चौरसिया, शिवम सिंह और श्रेयश सिंह को मिला, जिन्होंने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका मोनिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन पर आधारित अत्याधुनिक रोबोटिक मॉडल प्रस्तुत किया। टीम की प्रस्तुति को आयोजकों और अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने खूब सराहा और भारत की टीम को प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि देश के लिए गर्व का विषय है और भारतीय युवाओं की वैश्विक क्षमता का प्रमाण भी।

इस मंच पर छात्रों को विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के साथ विचार साझा करने, सीखने और नेटवर्किंग के भी विशेष अवसर मिले। स्कूल की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य की आशा बताया, वहीं प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने तकनीकी कौशल के साथ-साथ वैश्विक सहयोग, नवाचार और अनुसंधान की भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Advertisement

यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि भारत के विकसित भविष्य की ओर भी एक मजबूत संकेत देती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa