वाराणसी
काशी में बनेगी मैकेनाइज्ड पार्किंग, वीडीए की नई पहल
स्मार्ट पार्किंग से मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
वाराणसी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक और सीमित पार्किंग व्यवस्था की समस्या को दूर करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने बड़ा कदम उठाया है। अब काशी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की तर्ज पर मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाई जाएगी। इससे कम जगह में अधिक वाहनों की पार्किंग संभव होगी और जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि यह पार्किंग पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी। निर्माण करने वाले इच्छुक पक्ष को आकलित लागत की 25 प्रतिशत धनराशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करनी होगी। नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया निर्माण से पहले ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी। निर्माण पूरा होने के बाद शमन स्वीकृति ऑफलाइन माध्यम से दी जाएगी।
निर्माण के बाद उपाध्यक्ष के अनुमोदन से प्रतिभूति राशि लौटाई जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नक्शे में दर्शाई गई स्टैक पार्किंग का निर्माण भी वैसा ही हो। यह कदम निजी निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ स्मार्ट और टिकाऊ पार्किंग समाधान को भी बढ़ावा देगा।
इस तरह की मैकेनाइज्ड पार्किंग मल्टीलेवल होती हैं। कहीं तीन तो कहीं चार फ्लोर की पार्किंग बनाई जाती है, जिसमें मशीनों के जरिए वाहन पार्क किए जाते हैं। इससे जगह की बचत होगी और पार्किंग का पूरा सिस्टम आधुनिक और सुव्यवस्थित होगा।
वाराणसी में इस स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था के शुरू होने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी।
