वाराणसी
शहंशाहपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल एरिया, हजारों को मिलेगा रोजगार
वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक स्थित शहंशाहपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण (UPSIDC) ने 188 एकड़ जमीन पर नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की योजना तैयार कर ली है। इसी के साथ हैंडलूम विभाग ने संत कबीर टेक्सटाइल एंड एप्रेल पार्क बनाने का प्रस्ताव निदेशालय को भेजा है। विभाग ने बतौर एजेंसी यूपीसीडा को चयनित किया है। यूपीसीडा के सर्वे में पशुधन विभाग की जमीन चिन्हित की गई है। जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलेगी, काम शुरू कर दिया जाएगा।
इंडस्ट्रियल एरिया और टेक्सटाइल पार्क बनने से वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही के हजारों बुनकरों को बड़ा लाभ होगा। टेक्सटाइल पार्क में कपड़ों के हर प्रकार के उत्पाद और वैरायटी उपलब्ध होगी। इससे बुनकरों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
जिले में पहला इंडस्ट्रियल एरिया 1949 में चांदपुर में बना था, इसके बाद रामनगर और 2001 में करखियांव में एग्रो पार्क स्थापित हुआ। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ ने बताया कि जमीन के सर्वे का प्लान शासन को भेजा गया है और अनुमति मिलते ही काम शुरू होगा।
हैंडलूम विभाग के सहायक विकास आयुक्त अरुण कुमार कुरील ने उम्मीद जताई कि प्रस्ताव को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। यह परियोजना काशी के औद्योगिक विकास और बुनकरों के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।
