Connect with us

वाराणसी

जुआ-सट्टा के खिलाफ आवाज उठाने पर सामाजिक कार्यकर्ता पर हमला

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चेतगंज इलाके में जुआ-सट्टा के खिलाफ आवाज उठाना एक सामाजिक कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ गोलू पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया। शुभम ने बताया कि वह लंबे समय से चेतगंज क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, जिससे तंग आकर अब उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

घटना उस समय हुई जब शुभम अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी क्षेत्र के एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और शुभम को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की। शुभम ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और तुरंत थाने पहुंचे, लेकिन देर रात और बारिश के कारण पुलिस से कोई मदद नहीं मिल सकी।

शुभम का आरोप है कि जब वह थाने के बाहर खड़े थे, तब भी हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर लगातार थाने के आसपास चक्कर लगा रहे थे, जिससे उन्हें और अधिक खतरा महसूस हुआ। अंततः उन्होंने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को लिखित तहरीर देकर पूरे मामले की शिकायत की और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र में चल रहे जुआ-सट्टा के कारोबार को तत्काल बंद कराने की मांग की है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि चेतगंज क्षेत्र में जुआ-सट्टा के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। आये दिन इसी वजह से झगड़े और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। जनता ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa