Connect with us

गाजीपुर

पखनपुरा गांव में बिजली व्यवस्था ठप, ग्रामीण परेशान

Published

on

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखनपुरा के पूरब तरफ कई वर्षों से जर्जर लकड़ी के खंभे पर लगभग 100 घरों की बिजली व्यवस्था टिकी हुई है। इस खंभे पर झूलते तार और जर्जर केबिल से आए दिन बिजली बाधित रहती है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

बताते चलें कि आजादी से पहले ही इस गांव में गली-गली बिजली के तार बिछा दिए गए थे। लेकिन अब गांव के पूरब तरफ सप्लाई के लिए जर्जर लकड़ी के खंभे पर खराब केबिल डाल दी गई है, जो अक्सर गलकर टूटकर रास्ते में गिर जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जो पुराने तार लगे थे, वे मजबूत और टिकाऊ थे। लेकिन करीब चार साल पहले ठेकेदार के माध्यम से घटिया क्वालिटी की केबिल लगाई गई, जिससे समस्या बढ़ गई।

गांव के लोगों ने बताया कि पंद्रह दिन भी नहीं गुजरते कि केबिल गर्म होकर टूट कर गिर जाती है। कई बार रात में केबिल टूटकर गिर जाती है, जिससे आने-जाने वालों के लिए खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में लोग डर के मारे रास्ते से संभल कर गुजरते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि हर 15 दिन में केबिल टूटने से पावर हाउस के लाइनमैन की चांदी हो जाती है, क्योंकि एक बार जोड़ने का 500 रुपये से कम नहीं लिया जाता। समाजसेवी तासीर अहमद उर्फ टिंकू गांव के लोगों की मदद के लिए तत्काल भागदौड़ कर लाइनमैन को बुलाते हैं और केबिल जोड़वाते हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी है कि केबिल बदलकर अच्छी क्वालिटी की लगाई जाए, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कभी कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa