वाराणसी
ट्रक ने मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी और बेटी को कुचला, ससुर घायल

वाराणसी। जनपद के संदहा चौराहे पर रविवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक डिवाइडर से टकराई और उस पर सवार मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी कोमल मौर्या (31) और उनकी एक साल की बेटी सड़क पर गिर पड़ीं। ट्रक दोनों को रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि कोमल के पिता ज्ञानचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। कोमल की नन्हीं बेटी का शव देखकर घर की महिलाएं बिलख-बिलख कर रोने लगीं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। सारनाथ, चौबेपुर और शिवपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप और एसीपी कैंट नितिन तनेजा ग्रामीणों को समझाते रहे, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। हाईवे पर करीब 6 घंटे तक आवागमन ठप रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के अनुसार नेवादा (चौबेपुर) निवासी विवेक मौर्य मर्चेंट नेवी में अफसर हैं और फिलहाल चीन सीमा क्षेत्र में पोत पर तैनात हैं। उनकी पत्नी कोमल मौर्या अपनी एक साल की बेटी के साथ मायके कोरउत (लोहता) जाने के लिए निकली थीं। पिता ज्ञानचंद बाइक से बेटी और नातिन को लेकर जा रहे थे। संदहा चौराहे के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
रात 12 बजे पुलिस और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं घायल ज्ञानचंद को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।