गाजीपुर
सैदपुर पुलिस ने देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक को दबोचा

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक सैदपुर के दिशा-निर्देश में उपनिरीक्षक बासुदेव प्रसाद ने अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक बासुदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ भितरी बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मोहसिनपुर पुलिया पर एक व्यक्ति देसी पिस्तौल के साथ बैठा है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनोद प्रजापति (32 वर्ष)पुत्र नन्दु प्रजापति निवासी पौटा, थाना सैदपुर, गाजीपुर बताया।
जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 100 रुपये नगद बरामद हुए। जब पुलिस ने उससे असलहे का लाइसेंस मांगा तो वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। पुलिस ने उसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत रात 11:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना सैदपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बासुदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल आजाद हिन्द, चालक हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल विष्णु प्रभाकर पाल तथा कांस्टेबल अंकित कुमार चौधरी शामिल रहे।