वाराणसी
दहेज के लिए महिला को घर से निकाला, पति समेत चार पर केस दर्ज

मुंह में कपड़ा ठूंसकर की गई पिटाई, पंचायत में दो लाख देने के बाद भी नहीं मिली राहत
आराजीलाइन (वाराणसी)। राजातालाब थाना क्षेत्र में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता माया केशरी ने पति संजय केशरी, देवर पंकज और पवन, सास मीरा देवी तथा ससुर कृष्ण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, माया की शादी 21 जनवरी 2017 को मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के खेरा गांव निवासी संजय केशरी से हुई थी। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगा। दिसंबर 2017 में माया ने बेटे विक्रांत तथा मई 2021 में बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई।
परिजनों ने पंचायत के माध्यम से दो बार एक-एक लाख रुपये दिए, इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। 25 अक्टूबर 2024 को पति और ससुर ने माया के मुंह में कपड़ा ठूंसकर पिटाई की। शोर सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। उसी रात माया और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया गया। सूचना पर मायके वाले पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।