चन्दौली
बापू बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के बापू बालिका इंटर कॉलेज चंदौली खुर्द सदलपुरा के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे प्रबंधक राजेश सिंह की देखरेख में रोपे गए।
शासन स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत और विद्यालयों, विभिन्न कार्यालयों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को क्षेत्र के बापू बालिका इंटर कॉलेज चंदौली खुर्द के प्रांगण में 50 फलदार व छायादार पौधे लगाने का काम किया गया। वहीं, पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। इस मौके पर
राकेश तिवारी, आशीष कुमार, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रिशु शर्मा, संध्या तिवारी, नीतू शर्मा, वंदना, ज्योति कुमारी एवं बंदना यादव ने “एक एक पेड़ मां के नाम” लगाकर छात्राओं को प्रेरित किया।
Continue Reading