Connect with us

वाराणसी

गुरु पूर्णिमा पर स्वामी आत्मानंद महाराज के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित श्यामामाता योगाश्रम में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर परम श्रद्धेय स्वामी श्री आत्मानंद महाराज जी के गुरु चरणों के दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं व शिष्यों ने मत्था टेक अपने गुरु का चरण छू आशीर्वाद लिया और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। आश्रम में मेले जैसी भीड़ लगी रही। वहीं आश्रम परिसर में फूल, माला, प्रसाद, गुब्बारा, नानखटाई, मूंगफली व खिलौनों आदि की दुकानें सजी रहीं। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में उत्तरांचल, मध्यप्रदेश, बिहार आदि प्रांतों सहित क्षेत्र के गौर, चक्रपानपुर, कोसड़ा, राने, लालपुर, रूपापुर, खगरामपुर सहित दर्जनों गांवों से आये सैकड़ों अनुयायियों व श्रद्धालुओं ने गुरु दर्शन किये।

दर्शन पाने वालों में प्रमुख लोगों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उप महानिदेशक डॉ. यू एस गौतम, भुवनचंद कांडपाल, उमापति मिश्र लल्लन जी, भरत जी, अकुल जी, अशोक मिश्र, मुन्ना सिंह, राकेश मिश्र बब्बू, प्रमोद सिंह, पवन सिंह, अखिलेश सिंह गौतम, चंद्रशेखर बिंद, अश्विनी गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, विनोद गुप्ता, ओमप्रकाश पटेल, नगीना यादव व राजेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa