गाजीपुर
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने ग्राइंडर डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक कुणाल पाण्डेय नियाजी मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के बहाने ग्राइंडर ऐप के माध्यम से दोस्ती की। फिर घर बुलाकर दूसरे लड़के से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर दस हजार रुपये की मांग की। डर के कारण पीड़ित ने अपने दोस्त अश्वनी के फोन से पांच हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मोहल्ले के सौरभ कश्यप समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर यह गिरोह चला रहा था। ग्राइंडर ऐप डाउनलोड कर आस-पास के लोगों को निशाना बनाते थे और ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोग उनकी ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं।