वाराणसी
पुलिस आयुक्त ने किया पौधारोपण का शुभारंभ

वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कुल 5600 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी औपचारिक शुरुआत पुलिस आयुक्त के कर कमलों द्वारा की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डीआईजी शिवहरी मीणा, वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव और एसीपी डॉ. ईशान सोनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इन पौधों का संरक्षण और देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हराभरा वातावरण मिल सके।