Connect with us

मिर्ज़ापुर

अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के संवाद से होगा समस्याओं का समाधान : डॉ. जयपाल सिंह

Published

on

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ ने की। बैठक में मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान, कानून-व्यवस्था, नलकूपों की मरम्मत, गड्ढामुक्त सड़कों, सिल्ट सफाई, राशन वितरण, महिला कल्याण, बिजली आपूर्ति, अवैध शराब पर कार्रवाई, वृक्षारोपण अभियान सहित कुल 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई।डॉ. जयपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय और संवाद कायम रखते हुए उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव करना, प्रोटोकॉल का पालन और उनके सुझावों को अमल में लाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।सिल्ट सफाई के सत्यापन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मौके पर ले जाकर निरीक्षण कराने, सिंचाई बंधु की बैठक नियमित कराने और कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार गांवों में चौपाल लगाकर करने के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने, विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर बदलने, जर्जर तारों की मरम्मत करने और आरडीएसएस योजना की स्वयं समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।महिला कल्याण और बाल संरक्षण गृह की स्थिति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम, वृक्षारोपण महाअभियान-2025 की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

अंत में डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए समर्पित है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa