Connect with us

गाजीपुर

संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विभागीय समन्वय की आवश्यकता : सीडीओ

Published

on

गाजीपुर। विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने विभिन्न विभागों की गतिविधियों व उपलब्धियों की गहन समीक्षा करते हुए अभियान के सफल संचालन पर बल दिया।

जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में सहयोगी संस्थाओं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और पाथ द्वारा दिए गए मॉनीटरिंग फीडबैक पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर पंचायतों में व्यापक फॉगिंग व लार्वीसाइड छिड़काव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही अल्प उपलब्धि वाले विकास खंडों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को ठोस कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ को सपोर्टिव मॉनीटरिंग में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बैठक में एसीएमओ डॉ. जे.एन. सिंह, यूनिसेफ के बलवंत सिंह, पाथ के अरुण कुमार, पंचायती राज, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa