मिर्ज़ापुर
अशोक केशरवानी, राजकुमार उपाध्याय और गुंजा गुप्ता को व्यापार मंडल में अहम जिम्मेदारी

मिर्जापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल ने मिर्जापुर जिले में संगठन विस्तार करते हुए वरिष्ठ उद्यमी अशोक केशरवानी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी क्रम में राजकुमार उपाध्याय को युवा इकाई और गुंजा गुप्ता को महिला इकाई का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इन नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि आल इंडिया ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज फेडरेशन प्रदेशभर में नई इकाइयों के माध्यम से व्यापारी नेतृत्व की नई पीढ़ी को आगे लाने का कार्य कर रही है।
मिर्जापुर में की गई ये नियुक्तियाँ भारतीय अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाखों युवाओं को आर्थिक सहायता से व्यापार शुरू करने का अवसर मिला है।
फेडरेशन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव जागरूक और संघर्षशील रहेगा।नवीन नियुक्तियों पर शुभकामनाएं देने वालों में गुलाम हैदर, राहुल बरनवाल, कमल गुप्ता, ताराचंद अग्रहरि, हरिहर प्रताप, ओमप्रकाश, अनुज ऊमर, विशाल केशरी, निखिल गुप्ता, शिवगोबिंद चौरसिया, अतिन गुप्ता, अशोक तिवारी, रवि शंकर गुप्ता, राकेश बिन्द, कल्लू कनौजिया, समीर अहमद, नित्यानंद प्रसाद, राकेश श्रीमाली, प्रमोद अग्रहरि, रजनी वर्मा, सुनीता सोनी, यामिनी मिश्रा, शिवम दुबे, कामद नाथ कसेरा, राजीव द्विवेदी और मनीष बरनवाल शामिल हैं।