मिर्ज़ापुर
जननायक माता प्रसाद दुबे की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मिर्जापुर। होटल स्प्रिंग, बाजीराव कटरा में एम.पी. फाउंडेशन के तत्वावधान में जननायक माता प्रसाद दुबे की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हुआ जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों—सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक—की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।पुण्यतिथि सप्ताह के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व से चल रहे वृक्षारोपण अभियान में शहर के विभिन्न स्थलों पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया।
इसके संरक्षण और देखरेख का भी सामूहिक संकल्प लिया गया।सभा में वक्ताओं ने माता प्रसाद दुबे के आदर्शों, समाजसेवा में उनके योगदान और जनहित के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रमुख वक्ताओं में भगवती प्रसाद चौधरी, एस एन पाठक, राजेश नारायण तिवारी, शिवशेवक पाण्डेय, अनिल सिंह, बालेंदु मणि त्रिपाठी, केदारनाथ दुबे, स्वामी शरण दुबे, राजेंद्र तिवारी, आशीष यादव, राजधर दुबे, शारदा मिश्रा लाला और आदिल शामिल रहे।
फाउंडेशन की ओर से सभी आगंतुकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया गया और यह संकल्प दोहराया गया कि जननायक की विचारधारा को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जाएगा।
सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में मनोज श्रीवास्तव, रवि पाण्डेय, गुलाब पांडेय, अमिताभ पाण्डेय, रमेश ओझा, परवेज खान, धनंजय पांडे, अमरेश मिश्रा, जानवी तिवारी, सुशील दुबे, अंकित दुबे, शशिभूषण दुबे, उपेंद्र तिवारी, लवकुश दुबे, रुद्रेश सिंह, मानस मोहिले, विवेक पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन कमलेश दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हर्ष नारायण दुबे और मनीष दुबे ने किया।