बलिया
चौक पर नवीं मोहर्रम को मनाई गई इमामे हुसैन की याद, अमन-शांति के लिए मांगी गई दुआ

नगरा (बलिया)। नवीं मोहर्रम के अवसर पर ग्राम सभा पहेंसर में इमामे हुसैन की शहादत की याद में श्रद्धा और सम्मान के साथ फतेहा किया गया। बताया जाता है कि नवें मोहर्रम को ही हज़रत इमाम हुसैन को क्रूर यजीद के सिपाहियों ने धोखे से शहीद कर दिया था। इमाम हुसैन ने अन्याय के खिलाफ और सच्चाई के पक्ष में लड़ते हुए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया, लेकिन जुल्म और झूठ के आगे कभी झुके नहीं।
मोहर्रम के पूरे दस दिनों में मुसलमान इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हैं। ग्राम सभा पहेंसर के मुस्लिम समुदाय ने नवीं मोहर्रम को चौक पर एकत्र होकर मरसिया पढ़ा और इमामे हुसैन की याद में फतेहा किया। कार्यक्रम के दौरान मुल्क में अमन और चैन की दुआ भी मांगी गई। इस मौके पर रिज़वान अंसारी, इमरान अंसारी, असलम अंसारी, अख़्तर अंसारी, खुर्शीद आलम, सेराज अहमद, जुमेरती शाह, सज्जाद शाह, सतन जी, सुशील शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।