खेल
IND vs ENG : इंग्लैंड की टीम बैक फुट पर, जीत के करीब भारत

बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को केवल 7 विकेट की दरकार है।
स्टंप्स के समय हैरी ब्रूक 15 गेंदों में 15 रन और ओली पोप 44 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत के लिए चौथे दिन शुभमन गिल और आकाश दीप का प्रदर्शन शानदार रहा। आकाश दीप ने दूसरी पारी में जो रूट और बेन डकेट का विकेट झटका, जबकि मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को शून्य पर आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई।
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित की थी। शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए।

पहली पारी में भारत को 180 रनों की बढ़त मिली थी और इसी आधार पर इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। हालांकि, मैच के आखिरी दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द शेष सात विकेट लेकर इस मुकाबले को अपने नाम करे।