Connect with us

बलिया

हेरिटेज स्कूल के बच्चों को मिला आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

Published

on

बलिया। बलिया में हेरिटेज स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के निरीक्षक रामयज्ञ शुक्ला व उनकी कुशल विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव के उपाय सिखाए गए। भूकंप, आगजनी, बाढ़, सड़क दुर्घटनाएं जैसी स्थितियों में क्या करना चाहिए, इस पर विस्तृत डेमो दिए गए। टीम ने उन्हें इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट और स्ट्रेचर बनाना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना और सीपीआर जैसी आवश्यक जीवन रक्षक तकनीकों के बारे में भी बताया।

जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों को न केवल आपदा के समय सजग बनाते हैं, बल्कि उनमें दूसरों की मदद करने की भावना भी जागृत करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनिता पाण्डेय ने एनडीआरएफ टीम और आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो सीखा है, वह भविष्य में उनके और समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

इस मौके पर रेड क्रॉस से कृष्ण कांत पाठक, नितेश पाठक, दीपक ठाकुर और विद्यालय परिवार से अनिल कुमार यादव, विनय, अरविन्द वर्मा, शांभवी श्रीवास्तव, शांति प्रिया पटेल, सुनीता तिवारी, भविता पाण्डेय, विशाल कुमार, सिद्धनाथ चौबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa