गाजीपुर
वन महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मां के नाम रोपे पौधे, किया बीज संग्रह का संकल्प

गाजीपुर। वन महोत्सव 2025 में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के स्काउट और गाइड छात्रों ने मरदानपुर व बेसों नदी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। बच्चों ने बीज संग्रह कर वानिकी विभाग को भेंट कर मिसाल पेश की।
वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के इको क्लब एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने मरदानपुर गेट के दक्षिण दिशा और बेसों नदी उत्तर दिशा स्थित खाली मैदान में सामाजिक एवं वानिकी विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजित कुमार, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख मनिहारी तथा ब्लॉक स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा शामिल हुए। इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाया।
विद्यालय के बच्चों ने बीज कलेक्शन अभियान के तहत जामुन व आम के बीज इकट्ठे कर मिट्टी के कलशों में रखा और उसे सामाजिक वानिकी क्षेत्राधिकारी जखनियां श्री शंकर नाथ सिंह को भेंट किया। बच्चों की इस पहल से प्रेरित होकर श्री सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं का यह नवाचार प्रशंसनीय है और समाज के हर व्यक्ति को उपयोग किए गए फलों के बीज इकट्ठा कर नजदीकी पौधघर को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पौधे तैयार किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जितने बीज बच्चों ने भेंट किए हैं, उनसे पौधे तैयार कर पुनः बच्चों को रोपण हेतु दिए जाएंगे।
इस अवसर पर बच्चों ने क्षेत्राधिकारी से वृक्षों के महत्व और उनके जीवन चक्र से जुड़ी कई जिज्ञासाएं पूछीं, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक समाधान किया। कार्यक्रम में सामाजिक वानिकी के वन दरोगा रामबचन राम, राजकिशोर तिवारी, दयानंद ठाकुर, श्यामलाल, शिक्षक रामलखन यादव, मनोज प्रजापति, यशवंत कुमार, महेंद्र, लाल बहादुर, छोटेलाल समेत कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।