वाराणसी
विवेकानंद की पुण्यतिथि पर गोपाल विला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग

वाराणसी। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर गोपाल विला स्थित उनके प्रवास स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती दिखी। श्री चित्रगुप्त महासभा द्वारा आयोजित दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि गोपाल विला को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए वे कई बार सदन में इस विषय को उठा चुके हैं और आगे भी इसे पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रयासों से भी यहां लाइट आदि लगवाने का कार्य अतिशीघ्र कराया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि वे केवल संन्यासी ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के पुरोधा, क्रांतिकारी विचारक और युवाओं के प्रेरणा स्रोत भी थे। कार्यक्रम में ट्राई साइकिल पर आए दिव्यांग भाइयों का श्री चित्रगुप्त महासभा की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कायस्थ समाज के लोगों और अधिवक्ताओं ने एक स्वर में प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की कि गोपाल विला स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए और इसका शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाए। सभी ने संकल्प लिया कि जब तक यह स्मारक राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं होता, तब तक यह मांग जारी रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद श्रीवास्तव और विजय श्रीवास्तव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को 123 दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त महासभा के पदाधिकारियों समेत कायस्थ समाज और अधिवक्ता समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।