Connect with us

वाराणसी

विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सम्पन्न, ओबरा तापीय परियोजना का किया निरीक्षण

Published

on


सोनभद्र। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व विद्युत विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सेंगर, रतन पाल सिंह, विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य शामिल रहे।

बैठक के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, मीटर रीडिंग एवं 1912 पर प्राप्त उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत समस्याओं से जुड़ी उपभोक्ता शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि कृषकों की आजीविका एवं कृषि कार्यों में बाधा न आए।

सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, लोड के अनुसार व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि समिति के निर्देशों का निर्धारित समय सीमा में अनुपालन किया जाएगा।

ओबरा तापीय परियोजना का निरीक्षण

बैठक के उपरांत समिति ने ओबरा तापीय परियोजना के 2×660 मेगावाट और बीटीपीएस की 5×200 मेगावाट इकाइयों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से सीधा संवाद कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई।

समिति ने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में वाटर कूलर, जलपान व्यवस्था, एवं 8-8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa