गाजीपुर
क्या हादसे के बाद ही जागेगा बिजली विभाग?

भितरी में लटकता बिजली पोल बना जानलेवा खतरा
भितरी (गाजीपुर)। ऐतिहासिक गांव भितरी के आगापुर मोड़ पर लटका हुआ बिजली का पोल बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है, लेकिन बिजली विभाग बेपरवाह बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह पोल पिछले एक साल से अधिक समय से झुका हुआ है, मगर विभाग की नींद अब तक नहीं खुली है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह की लापरवाही दो साल पहले भी जानलेवा साबित हो चुकी है। भितरी पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर जर्जर बिजली पोल गिरने से बाइक सवार दंपती हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए थे। हादसे में मौके पर ही पति की जलकर मौत हो गई थी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई थी। उस हादसे के बाद विभाग ने नई केबल और पोल तो लगा दिए, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं किया गया।
अब एक बार फिर वही स्थिति आगापुर मोड़ पर दिखाई दे रही है। ग्रामीणों और दुकानदारों का कहना है कि क्या हर बार हादसे के बाद ही विभाग जागेगा?
“इतिहास में दर्ज है गांव, सुविधाओं से वंचित है वर्तमान”
गांव के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि भितरी एक ऐतिहासिक गांव है, जिसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है, लेकिन मौजूदा हालात बदतर हैं। न सड़क है, न नाली, और न ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों में गहरा रोष है।
ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र ही बिजली विभाग ने लटकते पोल को दुरुस्त नहीं किया, तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और बिजली विभाग की होगी।