वाराणसी
भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसान आंदोलन 14वें दिन भी जारी

स्पोर्ट्स सिटी और अर्बन टाउनशिप का विरोध तेज
वाराणसी। निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी और आसपास के गांवों में भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार चौदहवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। एक बाग में चल रहे इस शांतिपूर्ण धरने में किसानों ने साफ कहा कि अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सरकार जबरन लगभग 600 एकड़ उपजाऊ ज़मीन का अधिग्रहण करना चाहती है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
किसानों का कहना है कि पहले भी हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड और स्टेडियम निर्माण के नाम पर सैकड़ों एकड़ भूमि ली जा चुकी है। अब दोबारा आजीविका का इकलौता साधन छीनने की कोशिश की जा रही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को नहीं रोका तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन चेतावनी को देखते हुए प्रशासन के लिए यह एक गंभीर संकेत बन गया है।
धरने की अगुवाई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं, जबकि अध्यक्षता किसान नेता डॉ. राजेन्द्र सिंह और संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने व्यक्त किया।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डॉ. राजेन्द्र सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, सुरेश राठौर, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, निहोरी लाल, रामपत्ती, लालजी, दिलीप सिंह, अजीत पटेल, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, रणजीत, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।