राज्य-राजधानी
रेलवे स्टेशन पर महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरी

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े हुई चोरी की एक सनसनीखेज वारदात ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाराद्वार निवासी वर्षा उरांव अपनी बेटी दामिनी को एडीआई की परीक्षा दिलाने बिलासपुर आयी थीं। बेटी की शादी के लिए खरीदे गए लगभग साढ़े चार लाख रुपये के जेवर चोरी के डर से उन्होंने अपने हैंडबैग में रखे थे।
बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद मां-बेटी गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रही थीं। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन रुकते ही जब दोनों जनरल कोच में सवार होने लगीं, तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने वर्षा के कंधे में लटक रहे बैग से सारे जेवरात चुरा लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दिनदहाड़े हुई यह वारदात यह दर्शाती है कि यात्रियों का सामान अब ट्रेन की यात्रा में भी सुरक्षित नहीं है।