वाराणसी
बोलेरो की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव स्थित हाइवे के सर्विस लेन पर बुधवार की रात पैदल घर जा रहे एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृत युवक मजदूरी कर अपना परिवार भरण-पोषण करता था। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहड़ा (मिर्जामुराद) गांव निवासी राजू बिन्द (35 वर्ष) बुधवार की रात नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर सड़क पार करते समय औराई की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु उक्त घायल युवक को मिर्जापुर के कछवां स्थित सीएचसी ले जाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। कि रास्ते में युवक की ही मौत हो गई।
Continue Reading