सोनभद्र
नपं कर्मी से मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
ओबरा (सोनभद्र) (जयदेश)। नगर पंचायत में कार्यरत एक कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। घटना बीते रविवार को चिल्ड्रेन पार्क के सामने हुई थी।
पीड़ित रितेश पाण्डेय, निवासी प्राइमरी स्कूल, बिल्ली ओबरा, ने तहरीर में बताया कि जब वह ड्यूटी पर था, तभी सेक्टर नंबर 01 ओबरा कॉलोनी के तीन युवक – प्रिंस कुमार कुशवाहा (20 वर्ष), विनय पटेल उर्फ मोनू (19 वर्ष) और आदर्श गिरी (20 वर्ष) – उसे पार्क में बुलाकर पीटने लगे।रितेश को बचाने पहुंचे उसके मित्र अमित शर्मा, निवासी बिल्ली, को भी इन लोगों ने बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को शारदा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में चौकी प्रभारी कस्बा विष्णु प्रभा सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार पटेल व रवीन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
