Connect with us

सोनभद्र

तेलगुड़वा की जर्जर सड़क को लेकर सपाइयों का पैदल मार्च, बरसात से पहले निर्माण की मांग

Published

on

ओबरा (सोनभद्र) (जयदेश)। कोन-तेलगुड़वा और कोन-विंढमगंज मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। बरसों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क की मरम्मत न होने से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीणों ने चिलचिलाती धूप में पैदल मार्च करते हुए कोन तिराहे तक प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि अगर बरसात से पहले सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने किया। प्रदर्शनकारी बैनर-तख्तियां लेकर तेलगुड़वा चौराहे से कोटा, पडरक्ष, झिरगडंडी, सलैयाडीह, निगाई, नौडिहा, रामगढ़, बरवाडीह, खेमपुर होते हुए कोन तिराहे तक पहुंचे, जहां जनसभा का आयोजन कर प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि यह मार्ग झारखंड और बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, लेकिन पिछले दस वर्षों से मरम्मत न होने के कारण अब यह खतरनाक बन चुकी है, और बरसात में स्थिति और बदतर हो जाती है। ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि यह सड़क स्वास्थ्य सेवा के लिए अभिशाप बन चुकी है।

गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने चिंता जताई कि जर्जर सड़कों के कारण अब बाहरी व्यापारी कोन आना बंद कर चुके हैं, जिससे स्थानीय व्यापार ठप होता जा रहा है।

Advertisement

सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि अब ग्रामीण और इंतजार नहीं करेंगे, अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।प्रदर्शन में चंदन शर्मा, संतोष, रमेश यादव, बाबूलाल, गोपाल, अशोक, दिनेश सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page