वाराणसी
सत्ती माता मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब
वाराणसी। ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को चेतगंज स्थित प्राचीन सत्ती माता मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा काशी मंडल के श्री महंत महेंद्र गिरी महाराज एवं श्री चेतगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अजय गुप्ता ‘बच्चू’ के नेतृत्व में सत्ती माता का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर दिव्य आभा से आलोकित हो उठा।

श्रृंगार उपरांत हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, जिसकी गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे सभी ने आध्यात्मिक तृप्ति का अनुभव किया।
इस पावन अवसर पर महंत महेंद्र गिरी, अजय गुप्ता, राजकुमार पटेल, गोपाल सेठ, यश गुप्ता, राज गुप्ता, गौरव निगम समेत कई गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल चेतगंज की धार्मिक परंपरा को जीवंत किया, बल्कि स्थानीय समाज में आध्यात्मिक चेतना को भी प्रोत्साहित किया।
