चन्दौली
टेक्निकल कॉलेज के छात्रों को मिला टेबलेट फोन

चंदौली। मां खंडवारी उच्च शिक्षण न्यास, चहनियां द्वारा संचालित श्री त्रिदंडीदेव हनुमत टेक्निकल कॉलेज, बिसुपुर के छात्र-छात्राओं को टेबलेट फोन का वितरण संस्था के महानिदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी और निदेशक अवनीश सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर टेबलेट फोन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने कहा कि किसी भी वस्तु का सदुपयोग न केवल उसकी महत्ता को बढ़ाता है, बल्कि उपयोगकर्ता को भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। वहीं, दुरुपयोग उस वस्तु के महत्व को कम करने के साथ-साथ उपयोगकर्ता को गर्त की ओर ले जाता है। शासन द्वारा प्रदान किया गया यह टेबलेट फोन यदि छात्र-छात्राओं द्वारा सही रूप से उपयोग किया गया तो यह उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित ही ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

निदेशक अवनीश सिंह ने कहा कि टेबलेट फोन के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और कम खर्च में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह, अरविंद यादव, अवनीश राय सहित टेबलेट फोन पाने वाले लाभार्थी छात्रगण उपस्थित रहे।