वाराणसी
RCB vs PBKS : आरसीबी की जीत पर काशी में मना जश्न

वाराणसी। आईपीएल (IPL) 2025 में आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका करोड़ों फैंस को वर्षों से इंतजार था। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही RCB ने अपने 18 साल पुराने खिताबी सूखे को समाप्त कर दिया। इस जीत का असर केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि काशी में भी जश्न का माहौल देखने को मिला।
काशी में जैसे ही RCB की जीत की खबर फैली, युवाओं ने सड़कों पर आतिशबाजी और डीजे की धुनों पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया। बीएचयू परिसर में छात्रों ने सिंहद्वार पर जोरदार नारे लगायें ‘RCB-RCB’ की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। छात्रावासों में आधी रात तक जश्न का दौर जारी रहा। लंका चौराहे पर छात्रों ने जश्न में डीजे रोककर नाचते हुए विराट कोहली की जीत को ऐतिहासिक बताया।

युवाओं ने कहा कि यह जीत केवल टीम की नहीं, बल्कि उन सभी प्रशंसकों की भी है जो पिछले 18 साल से उम्मीद लगाए बैठे थे। बीएचयू के छात्र विकास ने कहा, “हम बचपन से विराट कोहली को देखते आ रहे हैं, उनके संघर्ष का हम गवाह हैं। आज उनका सपना पूरा हुआ और हमारा इंतजार भी।”
वहीं सोशल मीडिया पर भी RCB की जीत के बाद जबरदस्त हलचल देखने को मिली। ‘ई साला कप नामदे’ का मीम ट्रेंड करने लगा, जो अब तक एक सपना माना जाता था, वह अब हकीकत बन चुका है। एक यूजर ने लिखा, “18 साल, तीन फाइनल और न जाने कितने दिल टूटे, लेकिन आज RCB ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली और फैंस का सपना आखिरकार पूरा हुआ।”
फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने अहम पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 43 रन बनाए। वहीं क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लेकर गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट झटके, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

RCB की इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। काशी सहित पूरे देश में RCB फैंस ने इस जीत को जश्न की तरह मनाया और एक आवाज में कहा—अब ये ‘ई साला कप नामदे’ सिर्फ नारा नहीं, हकीकत है।