Connect with us

गाजीपुर

बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Published

on

डीएम का निर्देश: नई परंपरा की न हो शुरुआत, खुले में कुर्बानी पर रोक

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसपी

गाजीपुर । जनपद में आगामी पर्व गंगा दशहरा (5 जून) एवं ईद-उल-अजहा (बकरीद 7 जून) को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धार्मिक प्रबुद्धजन और शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि त्यौहारों को पारंपरिक रूप से ही मनाया जाए, किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित है, और किसी भी हाल में खुले में कुर्बानी न की जाए। साथ ही कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने की अपील की।

डीएम ने प्रशासनिक अमले को दिए आवश्यक निर्देश:

20 जून तक सभी सफाई व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें।

कुर्बानी स्थलों पर साफ-सफाई और कचरे के समुचित निस्तारण की व्यवस्था रहे।

ग्रामीण और नगरीय इलाकों में साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मियों की ड्यूटी पहले से तय की जाए।

Advertisement

गंगा दशहरा के अवसर पर घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोर, चेंजिंग रूम और खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जर्जर विद्युत तारों को तत्काल ठीक किया जाए ताकि त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी अधिकारी अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।

एसपी ने दिए सोशल मीडिया को लेकर सख्त निर्देश:

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के फोटो और वीडियो न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें। किसी भी भ्रामक सामग्री को वायरल करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व से तय स्थलों पर ही कुर्बानी हो, और त्योहारों के दौरान क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहें। धार्मिक भावना को आहत करने या माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर कठोर कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला आबकारी अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान, सभासद एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को गंगा दशहरा व बकरीद की दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संभावित समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस चौकी, थाना या संबंधित अधिकारी को सूचित करें। प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page