गाजीपुर
नहर में अवैध रास्ता बना सिंचाई की राह में रोड़ा

गाजीपुर। जनपद के जंगीपुर क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर करसाही गांव की बिठौरा माइनर नहर में मिट्टी भरकर बनाए गए अवैध रास्ते ने प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोल दी है। नहर की सफाई कर रहे दो किशोरों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा बटोरी है।
यह नहर धर्मागतपुर से बिरनो तक के खेतों की सिंचाई का प्रमुख जरिया है। मगर दबंगों ने अपने ट्रैक्टर निकालने के लिए नहर में मिट्टी डाल दी, जिससे जल प्रवाह पूरी तरह से रुक गया। अब जब धान की रोपाई का समय सिर पर है, तो स्थानीय किशोर और युवक नहर की सफाई में जुट गए हैं।
13 वर्षों से अधूरी पुलिया, आवागमन भी खतरे में
ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2010 में तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने आवागमन के लिए नहर पर पाइप डलवाया था, लेकिन तब से अब तक स्थायी पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। बरसात में यह रास्ता जानलेवा बन जाता है, जिससे लोगों की आवाजाही भी प्रभावित होती है।
स्थानीयों की दोहरी मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि नहर की तत्काल सफाई करवाई जाए और स्थायी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। उनका कहना है कि यदि अब भी ध्यान नहीं दिया गया तो सिंचाई व्यवस्था ठप हो सकती है और साथ ही ग्रामीणों की आवाजाही भी खतरे में पड़ सकती है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
जहां किशोर अपनी मेहनत से व्यवस्था सुधारने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी इस गंभीर मुद्दे पर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते हस्तक्षेप न हुआ, तो नहर के सूखने से खरीफ की फसल प्रभावित हो सकती है।