गाजीपुर
चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

गाजीपुर । जनपद के जमानियां रेलवे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत बाईपास फाटक के पास रविवार को एक अज्ञात युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात कारणों से गिरा और पोल संख्या 710/8 के पास जमीन से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 23 वर्षीय युवक ट्रेन से गिरते समय पोल से टकराया और सीधे पटरी के पास गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर अमित चौरसिया ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेब से मिला टिकट और नगदी, पहचान अधूरी
पुलिस जांच के दौरान मृत युवक की जेब से गया से चेन्नई का जनरल टिकट और कुछ नगदी बरामद हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक लंबी दूरी की यात्रा पर था। हालांकि, युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है।
पुलिस कर रही जांच, आसपास के थानों को भेजी गई सूचना
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। युवक की पहचान के लिए आस-पास के थानों को सूचना दी गई है, साथ ही रेलवे पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर जानकारी साझा की जा रही है।