बलिया
1 जून को होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर(सुनील कुमार) ने किया निरीक्षण
बलिया । आगामी 1 जून को आयोजित होने वाले B.Ed. प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार द्वारा किया गया। सिकंदरपुर तहसील संवाददाता सकीना खातून ने प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता सैयद सेराज अहमद को बताया की बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम एवं गांधी इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, पेयजल, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति आदि की जांच की गई।केंद्र व्यवस्थापकों को शुचितापूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ परीक्षार्थियों के बैठने, पेयजल ,शौचालय , क्लॉक रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।
Continue Reading
