राष्ट्रीय
ट्रेन में रात 10 बजे के बाद मोबाइल पर तेज गाने सुनने की होगी मनाही
ट्रेन में सफर करते वक्त यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसलिए वाराणसी में रेलवे प्रशासन ने ख़ास पहल की है । अब रात 10 बजे के बाद ट्रेन में मोबाइल पर तेज गाने सुनने और तेज-तेज बात करने की मनाही होगी, ताकि साथ में यात्रा करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। रात 10 बजे के बाद फोकस लाइट को छोड़कर केबिन में अन्य लाइट के प्रयोग न करने और रात 10 बजे के बाद बातचीत ना करने का विशेष अनुरोध किया जा रहा है।
रात में टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल, कैटरिंग स्टाफ को निर्देश
यात्रियों को जागरूक करने के साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ और मेंटेनेंस स्टाफ को भी निर्देश जारी किया गया है कि रात अनावश्यक रूप से किसी प्रकार का शोरगुल और तेज आवाज न करें। इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे और खुद भी सजग रहेंगे।
वरिष्ठ नागरिक, अकेली यात्रा कर रहीं महिला यात्रियों को लेकर गंभीर
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकगण, दिव्यांगजन और अकेले यात्रा कर रहीं महिला यात्रियों को जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद पहुंचायी जाएगी। इसके लिए ट्रेन में महिलाओं के आरक्षित सीट पर सुरक्षाकर्मी पहुंचकर उनकी डिटेल और अन्य जानकारियां उपलब्ध करने का काम भी कर रहे हैं ताकि उन्हें कहीं भी कभी भी मदद दी जा सके।