Connect with us

बड़ी खबरें

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में 25000 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

Published

on

पुणे, 25 जनवरी। समाज सेवी अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र 25 हजार करोड़ रुपए का कोऑपरेटिव सुगर मिल घोटाला हुआ है। इस बाबत अन्ना हजारे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और इस पूरे मामले की रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराए जाने की मांग की है। अमित शाह को लिखे पत्र में अन्ना हजारे ने कहा, हम नेताओं की मिलीभगत से चीनी मिलों को बेचे जाने के खिलाफ शुरुआत से प्रदर्शन कर रहे हैं, इन चीनी मिलों को 2009 से अनाप-शनाप दाम में बेचा जा रहा है।

अन्ना ने कहा कि 2017 में हमने मुंबई में इस बाबत एक शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक डीआईजी रैंक के अधिकारी को इस मामले की जांच के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन दो साल की जांच के बाद जांच की रिपोर्ट के पेश किया गया और कहा गया है कि गन्ना मिलों को बेचने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। अन्ना हजारे ने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार इस 25 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो आखिर कौन करेगा।

समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की बेहतरी और कोऑपरेटिव सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कोऑपरेशन मंत्रालय का गठन किया था। हमारा मानना है कि अच्छा उदाहरण यह होगा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में चीनी मिलों की बिक्री की उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा जांच कराए। हालांकि अन्ना हजारे ने अपने पत्र में कोऑपरेटिव सुगर मिलों के नाम का जिक्र नहीं किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page