Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में 3848 मृतकों को मिलती रही पेंशन, समाज कल्याण विभाग की लापरवाही उजागर

Published

on

रिकवरी की तैयारी में प्रशासन, मृतकों के खातों से होल्ड की जायेगी पेंशन राशि

वाराणसी। समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। वाराणसी में 3848 ऐसे वृद्धजनों के नाम पर वृद्धावस्था पेंशन की रकम भेजी जाती रही, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन खातों में अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। फिलहाल इन खातों से पैसा रिकवर करने की तैयारी चल रही है।

1 लाख से अधिक को मिल रही पेंशन

वर्तमान में वाराणसी जिले में 1,19,086 वृद्धजनों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देती है। प्रत्येक लाभार्थी को हर माह 1000 की दर से तिमाही 3000 रुपये की पेंशन बैंक खाते में भेजी जाती है।

Advertisement

वेरिफिकेशन में खुला घोटाला

समाज कल्याण विभाग प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लाभार्थियों का सत्यापन करता है। इस वर्ष 2025-26 के लिए अप्रैल माह में शुरू हुए वेरिफिकेशन अभियान में अब तक 1,17,334 लाभार्थियों की जांच हो चुकी है। इसमें 3848 लोगों को मृत पाया गया, जिनके खातों में अब तक पेंशन जाती रही। शेष 1,752 लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया अभी जारी है, जिसे एक सप्ताह में पूरा कर लेने का लक्ष्य है।

खातों में होल्ड, रिकवरी की पहल

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे के अनुसार, मृत लाभार्थियों के बैंक खातों को होल्ड करने और पेंशन की रकम विभाग को वापस दिलाने के लिए संबंधित बैंकों को पत्र भेजा जा रहा है। विभाग पेंशन राशि की रिकवरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।

Advertisement

अब हर तिमाही में होगा सत्यापन

इस पूरे प्रकरण के बाद सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए नया नियम लागू करने की तैयारी कर ली है। अब प्रत्येक तीन महीने पर उन लाभार्थियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जो इस अवधि में अपनी पेंशन की राशि बैंक खाते से नहीं निकालते। इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। लाभार्थी अब AEPS केंद्र पर अंगूठा लगाकर पेंशन की राशि निकाल सकेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page