गाजीपुर
कार-बाइक की टक्कर में चाचा की मौत, भतीजा घायल

नन्दगंज (गाजीपुर)। फतेउल्लाहपुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान चाचा लोचन पासवान (71) की मौत हो गई, जबकि भतीजा राममीत पासवान (27) गंभीर अवस्था में गाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, करण्डा थाना क्षेत्र के करण्डा गांव निवासी लोचन पासवान अपने भतीजे के साथ शनिवार को फतेउल्लाहपुर स्थित अपनी बेटी के घर से सुबह करीब 7:30 बजे बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही दोनों वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर फतेउल्लाहपुर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और कार की नंबर प्लेट भी टूटकर मौके पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों की मदद से दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज गाजीपुर ले जाया गया। वहां से चाचा लोचन पासवान को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
भतीजा राममीत पासवान का इलाज गाजीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, और उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों की ओर से रविवार को तहरीर दी गई है। मौके से मिली नंबर प्लेट के आधार पर कार और चालक की पहचान कर जांच की जा रही है।