वाराणसी
कैंट स्टेशन पर विराजेंगे नंदी

बाबा की नगरी में कदम रखते ही दिखेगा आध्यात्मिक प्रतीक
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आने वाले यात्रियों का स्वागत अब नंदी के दर्शन से होगा। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में 7 फीट लंबा और 4 फीट ऊंचा नंदी का स्टैच्यू स्थापित किया जा रहा है, जो श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में आगंतुकों का ध्यान खींचेगा।
राज्य सरकार की पहल पर रेलवे स्टेशन के मुख्य परिसर, घड़ी के ठीक नीचे इस भव्य प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे स्थापित करने के लिए 10 दिन की समयसीमा तय की गई है। स्टेशन के सौंदर्यीकरण के तहत इस स्थल पर हरियाली और रात्रि के लिए आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी।
स्टैच्यू के चारों ओर लोहे की चादरों से घेरा बनाकर इसे एक सुरक्षित और भव्य रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि आज के डिजिटल युग में जहां लोगों में सेल्फी और रील्स का चलन बढ़ा है, वहां नंदी की यह मूर्ति यात्रियों के लिए एक आकर्षक पृष्ठभूमि का काम करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया था और इसके सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। नंदी की प्रतिमा उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, जो न केवल धार्मिक भावना को प्रकट करता है, बल्कि स्टेशन की सांस्कृतिक छवि को भी सशक्त बनाता है।