खेल
वाराणसी में 28वीं अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

पेनाल्टी शूटआउट में दिखा रोमांच, दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह
चंदौली/वाराणसी। 28वीं अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता–2025 का भव्य शुभारंभ आयोजन सचिव एवं मुख्य अतिथि सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, बीएचयू आगमन पर सहायक सेनानायक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजरों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शामिल समस्त टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को अभिवादन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत, महोदय ने संबोधित करते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने हॉकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता संपन्न करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 20वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ़ और 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका, जिसके चलते मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ। शूटआउट में 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र की टीम ने 4-1 से विजय प्राप्त की।
दूसरा मैच 4वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज और 33वीं वाहिनी, झांसी के मध्य खेला गया। यह मुकाबला भी पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें 4वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज ने 3-1 से जीत दर्ज की।
पूर्वी ज़ोन की कुल 10 टीमें—(04th BN, 33 BN, 37 BN, 12 BN, 34 BN, 42 BN, 39 BN, 48 BN, 20 BN, 36 BN)—इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 26 मई 2025 को प्रस्तावित है। मैच के दौरान हज़ारों दर्शकों ने करतल ध्वनियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राजेश कुमार सहायक सेनानायक, डॉ. अवरार अहमद चिकित्सक, कैलाश नाथ यादव शिविरपाल अजीत प्रताप सिंह दलनायक, सुरेंद्र कुमार सूबेदार मेजर संजय सिंह वाहिनी खेल अधिकारी, राम सिंह सकम, पीसी सर्वेश यादव, पीसी अंकित कुमार सिंह के साथ ही समस्त टीमों के कोच, टीम मैनेजर, खिलाड़ीगण और भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।