गाजीपुर
सैनिक के परिजनों पर मनबढ़ युवकों ने किया हमला, चार घायल

गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक के बिझवल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ मनबढ़ युवकों ने मामूली विवाद को लेकर एक सैनिक के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। भारतीय सेना में कार्यरत किशन भारद्वाज इस समय संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष अभियान के तहत सूडान में तैनात हैं। इधर गांव में हुए विवाद में उनके परिवार के चार सदस्य बुरी तरह घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में घायल रामवृक्ष राजभर की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों में केशव और पवन का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
सैनिक किशन भारद्वाज ने घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि, “जब हम हजारों किलोमीटर दूर देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए तैनात हैं, ऐसे में अपने ही गांव में परिवार पर हमला होना बेहद दुखद है। सवाल उठता है कि आखिर किस समाज के लिए हम अपनी जान जोखिम में डालते हैं?”
घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले में शामिल पांच नामजद आरोपियों आशीष, मिथिलेश, पंकज, रवि व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।