वाराणसी
दशाश्वमेध घाट पर अज्ञात व्यक्ति मिला बेहोश, अस्पताल में मौत

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट के पास मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस की सहायता से उक्त व्यक्ति को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया।
चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। शव को मोर्चरी हाउस कबीरचौराहा में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading