Connect with us

खेल

RR vs CSK : राजस्थान ने छः विकेट से जीता मुकाबला, चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म

Published

on

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर विजयी विदाई ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और चेन्नई को 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन पर रोक दिया। जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे (43), डेवाल्ड ब्रेविस (42) और शिवम दुबे (39) ने उपयोगी पारियां खेलीं। राजस्थान की ओर से युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रन की तेज़तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। संजू सैमसन (41), यशस्वी जायसवाल (36) और ध्रुव जुरेल (31*) ने उनका भरपूर साथ दिया। जुरेल ने मथीशा पथिराना को छक्का मारकर जीत दिलाई।

राजस्थान के अब 14 मैचों में 8 अंक हैं, वहीं चेन्नई 13 मैचों में 6 अंकों के साथ संघर्षरत है। चेन्नई अब अपना अगला मुकाबला 25 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa