Connect with us

चन्दौली

प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की परखी स्वास्थ्य सुविधाएं

Published

on

300 बेड के नए वार्ड निर्माण का जायजा, दिये सुधार और संवेदनशीलता के निर्देश

चंदौली। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जनपद के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल एवं नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं दी जाएं, और स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सुविधा के लिए संवेदनशील एवं सक्रिय रहना चाहिए।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड के अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने आईसीयू वार्ड, पेसेंट वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी तथा निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कक्षों का भी भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को मरीजों के लिए सरल एवं सहज बनाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने वहां की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया और इन्हें लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभागार, कक्षाएं, जिम कक्ष, खेल ऑडिटोरियम हॉल सहित विभिन्न कक्षों का भ्रमण किया। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर रहे विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाएं जानीं और आवश्यक सुझाव भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, सीएमओ डॉ. वाई. के. राय, मुख्य अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa